¡Sorpréndeme!

उद्धव ठाकरे साहेब का एकनाथ शिंदे को Open Challenge विधानसभा चुनाव करिए, पता चल जाएगा | Poll Khol

2022-07-10 3,007 Dailymotion

शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि शिंदे शिवसेना के नहीं बल्कि बीजेपी के सीएम हैं और बीजेपी आलाकमान से आदेश लेने दिल्ली गए हैं. नासिक में शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि अगर कोई (शिंदे) कह रहा है कि मैं शिवसेना का मुख्यमंत्री हूं और सरकार शिवसेना की है, तो यह गलत है. मुंबई में मातोश्री में शिवसेना का आलाकमान है, दिल्ली में नहीं. शिवसेना के मुख्यमंत्री कभी भी कैबिनेट तय करने के लिए दिल्ली नहीं जाते...न कभी गए.' इसलिए, सभी के मुखौटे अपने आप गिर रहे हैं…वह (शिंदे) भाजपा के मुख्यमंत्री हैं, शिवसेना के नहीं. उनका हाईकमान दिल्ली में है. इसलिए वह दिल्ली गए हैं."